म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM बढ़कर 64.69 लाख करोड़ रुपये हुआ, सेक्टोरल फंड्स में आया सबसे ज्यादा निवेश

Mutual Fund Investments: मौजूदा समय में म्यूचुअल फंड रिटेल निवेशकों की वित्तीय रणनीति का एक अहम हिस्सा बन चुका है.

नई दिल्ली:

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री (Mutual Funds Industry) के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) में जुलाई में रिकॉर्ड बढ़त देखने को मिली है. यह मासिक आधार पर 6 प्रतिशत बढ़कर 64.69 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है,जो कि जून में 60.89 लाख करोड़ रुपये पर था. म्यूचुअल फंड एयूएम बढ़ने की वजह देश में एसआईपी के चलन में इजाफा होना है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार,जुलाई में एसआईपी (SIP) के जरिए 23,332 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है,जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

हालांकि,कुछ इक्विटी निवेश 8.61 प्रतिशत कम होकर 37,113.4 करोड़ रुपये पर आ गया है,जो जून में 40,608.19 करोड़ रुपये पर था.

सेंसेक्स ने 3.43% और निफ्टी ने 3.92% का दिया रिटर्न

यह लगातार 41वां महीना है,जब ओपन-एंडेड इक्विटी फंड्स में निवेश सकारात्मक रहा है. हालांकि,इस दौरान बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली. जुलाई में सेंसेक्स (Sensex) ने 3.43 प्रतिशत और निफ्टी (Nifty) ने 3.92 प्रतिशत का सकारात्मक रिटर्न दिया है.

SIP के जरिए निवेश में लगातार आ रही तेजी

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के जरिए निवेश लगातार बढ़ने के कारण एसआईपी एयूएम बढ़कर 13,09,385.46 करोड़ रुपये हो गया है. यह एसआईपी एयूएम का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. जून में यह 12,43,791.71 करोड़ रुपये पर था.

सेक्टोरल और थीमेटिक फंड्स में सबसे ज्यादा निवेश

एम्फी में चीफ एग्जीक्यूटिव वेंकट चलसानी ने कहा कि रिटेल निवेशकों की ओर से लगातार म्यूचुअल फंड में निवेश किए जाने के कारण इंडस्ट्री की वृद्धि दर सकारात्मक है. मौजूदा समय में म्यूचुअल फंड रिटेल निवेशकों की वित्तीय रणनीति का एक अहम हिस्सा बन चुका है.

सेक्टोरल और थीमेटिक फंड्स में सबसे ज्यादा निवेश देखा जा रहा है. इस कैटेगरी में जुलाई में 18,386.35 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश आया है.

म्यूचुअल फंड्स में जुलाई में 1,19,587.60 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश

इसके अलावा डेट म्यूचुअल फंड्स में जुलाई में 1,587.60 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ है. इसके उलट जून में 1,07,357.62 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी हुई थी. शॉर्ट टर्म लिक्विड फंड कैटेगरी में 70,060.88 करोड़ रुपये और मनी मार्केट फंड्स में 28,738.03 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 बुद्धिमान सूचना पोर्टल      हमसे संपर्क करें   SiteMap