Stock Market Updates: आज दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:
भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सोमवार को तेजी के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में बाजार के सभी इंडेक्स में तेजी है. सोमवार सुबह 9:16 पर सेंसेक्स 248अंक या 0.31प्रतिशत की तेजी के साथ 80,685 और निफ्टी 96 अंक या 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,638 अंक पर कारोबार कर रहा था.
बाजार का रुझान पॉजिटिव बना हुआ है. 1,689 शेयर हरे निशान में और 406 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी का ट्रेंड देखा जा रहा है.निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 280 अंक या 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,936 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 192 अंक या 1.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,628 पर है.
पीएसयू बैंक,फिन सर्विस,फार्मा,एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स में तेजी है. हालांकि,ऑटो और आईटी इंडेक्स में मंदी देखी जा रही है.
सेंसेक्स के शेयरों में एनटीपीसी,टाइटन,टाटा स्टील,रिलायंस,एसबीआई,आईटीसी,अल्ट्राटेक सीमेंट,विप्रो और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर्स हैं. एमएंडएम,नेस्ले,टाटा मोटर्स,एचडीएफसी बैंक,टीसीएस,एचयूएल और इन्फोसिस टॉप लूजर्स हैं.
चॉइस ब्रोकिंग का कहना है कि तेजी के साथ खुलने के बाद निफ्टी के लिए 24,500,24,450 और फिर 24,350 एक अहम सपोर्ट लेवल होगा. वहीं,700,750 और 24,800 एक रुकावट का स्तर है.
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. टोक्यो और सोल लाल निशान में हैं. वहीं,शंघाई,हांगकांग और बैंकॉक हरे निशान में हैं. अमेरिका के बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे.