कौन है फेमस ब्रिटिश यूट्यूबर जिसने भारत पर परमाणु हमले की दी धमकी; फिर लोगों ने जमकर सुनाया

ब्रिटिश यूजर्स की टिप्पणियों पर भड़के यूजर्स

नई दिल्ली:

सोशल मीडिया की दुनिया में अक्सर कुछ ऐसा देखने को मिलता है,जो कि जमकर वायरल होता है. कई बार कुछ कंटेट लोगों को मनोरंजन करते हैं तो कुछ को देख भड़क जाते हैं. इन दिनों एक ब्रिटिश यूट्यूबर माइल्स रूटलेज ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे लोगों का पारा सातवें आसमान पर जा चढ़ा. दरअसल ब्रिटिश यूट्यूबर माइल्स रूटलेज ने सोशल मीडिया पर भारतीयों का मजाक बनाते हुए नस्लवादी टिप्पणियां की हैं. साथ ही मजाक करते हुए कहा कि वो भारत पर परमाणु बम गिरा देगा.

ब्रिटिश यूट्यूबर ने दी परमाण बम गिराने की धमकी

ब्रिटिशयूट्यूबर ने मजाक में कहा कि भारत सहित अन्य देशों को छोटे से छोटे उल्लंघन" पर परमाणु बम से नष्ट कर दिया जाएगा,जिससे सोशल मीडिया यूजर्स गुस्से से तिलमिला उठे. ब्रिटिश यूट्यूबर ने कहा,"जब मैं इंग्लैंड का प्रधानमंत्री बनूंगा,तो मैं परमाणु साइलो को खोल दूंगा,ताकि ब्रिटिश हितों और मामलों में हस्तक्षेप करने वाली किसी भी विदेशी शक्ति को स्पष्ट चेतावनी दी जा सके. मैं बड़ी घटनाओं की बात नहीं कर रहा हूं,मैं छोटे से उल्लंघन पर पूरे राष्ट्र को नष्ट करने के लिए उत्सुक हूं,मैं भारत पर न्यूक्लियर लॉन्च कर सकता हूं"

When I become prime minister of England,I'll open the nuclear silos as an explicit warning to any foreign power that interferes with British interests and affairs.


I'm not talking huge incidents,I'm itching to launch and atomize entire nations over the smallest infraction. pic.twitter.com/UGBKYB3pku

— Lord Miles (@real_lord_miles) August 20,2024

यूट्यूबर की टिप्पणियों पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स

रूटलेज की टिप्पणियों पर सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान गया तो लोग उन पर भड़क उठे. एक यूजर ने उन पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा,'मानो या ना मानो लेकिन मुझे तो भारत बिल्कुल पसंद नहीं है. मैं तो बिना नाम की आईडी के पीछे छुपे हुए भारतीय को भी पहचान रहा हूं. अगर कोई ऑनलाइन आकर आपसे बदतमीजी करता है तो वह भारतीय होता है. ऐसे में मैं भारतीयों को नापसंद करता हूं.

कौन है परमाण बम गिराने की धमकी देने वाला यूट्यूबर

2021 में,25 वर्षीय ब्रिटिश छात्र रूटलेज तालिबान के कब्जे के दौरान अफ़गानिस्तान में फंस गया था और उसे युद्धग्रस्त देश से निकाला जाना था. उसने तालिबान को देखने के लिए अफ़गानिस्तान की यात्रा की योजना बनाई थी. जिसके बाद वो काबुल पहुंचा. ब्रिटिश सरकार की चेतावनियों के बावजूद,वह देश की यात्रा पर गया और 4chan,Facebook और Twitch जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर अपने अनुभव साझा किए.

तालिबान के कब्जे के दौरान वो वहां फंस गया. जिसके बाद उसने एक सुरक्षित जगह पर शरण ली और आखिर में 17 अगस्त को बुर्का पहनी एक महिला के वेश में ब्रिटिश सेना द्वारा उन्हें वहां से निकाला गया. दिसंबर 2022 में अफगानिस्तान पर अपना लेख प्रकाशित करते हुए,एंटेलोप हिल के साथ एक पुस्तक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए. रूटलेज ने कजाकिस्तान,युगांडा,केन्या,दक्षिण सूडान,यूक्रेन और ब्राजील सहित खतरनाक स्थानों की यात्रा जारी रखी,जहां उन्हें गलत कारावास और अवैध सीमा पार करने जैसी विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 बुद्धिमान सूचना पोर्टल      हमसे संपर्क करें   SiteMap