Stock Market Updates: लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी बनी हुई है.
नई दिल्ली:
Stock Market Today:शेयर बाजार में आज हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 81,000 के ऊपर और निफ्टी 24,800 के स्तर के ऊपर खुला है. हालांकि,आज बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. सुबह 9:21 पर सेंसेक्स 75 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,981 और निफ्टी 11 अंक या 0.04 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 24,800 पर था.
शुरुआती कारोबार में सुबह 9:25 के करीब प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स 109.70 अंक यानी 0.14% की बढ़त के साथ 81,162.89 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं,निफ्टी 50 भी 29.30 अंक यानी 0.12% की बढ़त के साथ 24,840.80 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी बनी हुई है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 134 अंक या 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,976 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 39 अंक या 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,139 पर है.
सेक्टर के हिसाब से देखें तो ऑटो,पीएसयू बैंक,फार्मा,रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स टॉप गेनर्स हैं. मीडिया और आईटी इंडेक्स में गिरावट है.
सेंसेक्स पर लिस्टेड शेयरों में टाटा मोटर्स,रिलायंस,एचयूएल,सन फार्मा,पावर ग्रिड,एमएंडएम,बजाज फिनसर्व,एचसीएल टेक,आईसीआईसीआई बैंक,मारुति सुजुकी और भारती एयरटेल टॉप गेनर्स हैं.इन्फोसिस,टाइटन,टेक महिंद्रा,विप्रो,एनटीपीसी,एशियन पेंट्स और आईटीसी टॉप लूजर्स हैं. एशिया के ज्यादातर बड़े बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.