Video : गुजरात में घर में घुसा मगरमच्छ, जानिए आखिर क्या है मांजरा

गुजरात में बारिश ने लोगों की जिंदगी में इस कदर तबाही मचाई हुई है कि लोग अपने घरों को तो छोड़ने पर मजबूर हो ही गए हैं लेकिन अब उनके लिए मगरमच्छ भी एक समस्या बन गया है. दरअसल,सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो सामने आए हैं,जिनमें या तो रिहाइशी इलाके में मगरमच्छ घुस आया है या फिर घर की घत पर मगरमच्छ आराम से सोता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में यह लोगों की जान के लिए खतरा भी पैदा कर रहा है. बता दें कि गुजरात में बारिश ने त्राहिमाम मचाया हुआ है और इस वजह से कई जगहों पर बाढ़ आ गई है. समुद्र का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है. ऐसे में मछुआरों को समुद्र में न जाने के लिए कहा गया है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो गुजरात में आने वाले अगले दो दिनों तक लगातार बारिश होने की संभावना है.

घर में घुसा मगरमच्छ


गुजरात: वडोदरा के फतेहगंज इलाके में भारी बारिश के कारण एक मगरमच्छ घर में घुस गया. वन विभाग की टीम ने कई घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू कर लिया.#Gujarat | #Vadodara | #crocodile pic.twitter.com/nYLnhcGSXI

— NDTV India (@ndtvindia) August 29,2024

बारिश से जुड़ी घटनाओं में 19 लोगों की मौत

बता दें कि गुजरात में बारिश से संबंधित घटनाओं में 19 और लोगों की मौत हो गई,जिससे ऐसी घटनाओं में तीन दिन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के कुछ हिस्सों में बुधवार को लगातार चौथे दिन भी भारी बारिश जारी है. वहीं,बाढ़ प्रभावित इलाकों में से 17,800 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

ट्रैक्टर ट्रॉली के बह जाने से लापता हो गए थे 7 लोग

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जान गंवाने वालों में वे सात लोग शामिल हैं जो रविवार को मोरबी जिले के हलवद तालुका के धवना गांव के पास एक पुल को पार करते समय एक ट्रैक्टर ट्रॉली के बह जाने के बाद लापता हो गए थे. इस पुल से होकर पानी बह रहा था. उन्होंने बताया कि उनके शव बरामद कर लिए गए हैं. वडोदरा में बारिश थमने के बावजूद,शहर से होकर बहने वाली विश्वामित्री नदी के अपने तटों को तोड़कर आवासीय इलाकों में प्रवेश कर जाने से निचले इलाकों में जलजमाव हो गया और इमारतें,सड़कें और वाहन पानी में डूब गए.

पीएम मोदी ने सीएम से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया

गुजरात के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी रहने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बातचीत करके स्थिति का जायजा लिया और इस संकट से निपटने के लिए राज्य को केंद्र की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. बुधवार को द्वारका,जामनगर,राजकोट और पोरबंदर जैसे जिलों में शाम 6 बजे तक 12 घंटे की अवधि में 50 मिलीमीटर से लेकर 200 मिलीमीटर तक बारिश हुई. इस अवधि के दौरान देवभूमि द्वारका जिले के भानवद तालुका में 185 मिलीमीटर बारिश हुई,जो राज्य में सबसे अधिक है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को सौराष्ट्र के जिलों के अलग-अलग हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान जताया है.

NDRF,SDRF और सेना ने फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

अधिकारियों ने बताया कि वडोदरा शहर में अपने घरों और छतों में फंसे लोगों को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ),राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ),और सेना की तीन टुकड़ियों ने निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. मंत्री ऋषिकेश पटेल ने मीडियाकर्मियों को बताया कि वडोदरा में अब तक 5,000 से अधिक लोगों को निकाला गया और 1,200 अन्य लोगों को बचाया गया है. बुधवार को शहर में सेना की तीन अतिरिक्त टुकड़ियां और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की एक-एक टुकड़ियां तैनात की गईं.

सीएम ने अधिकारियों को दिए हैं ये निर्देश

मुख्यमंत्री पटेल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ का पानी कम होते ही वडोदरा शहर में सफाई उपकरण तैनात किए जाएं और कीटाणुनाशक का छिड़काव किया जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि इस उद्देश्य के लिए अहमदाबाद और सूरत के नगर निगमों और भरूच और आणंद की नगर पालिकाओं से टीमों को वडोदरा में तैनात किया जाए. मुख्यमंत्री ने वडोदरा में बचाव और राहत कार्यों में प्रशासन की सहायता के लिए एनडीआरएफ की पांच अतिरिक्त टीमों और सेना की चार टुकड़ियों को तैनात करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि अहमदाबाद और सूरत से बाढ़ प्रभावित शहर में अतिरिक्त बचाव नौकाएं भी भेजी जानी चाहिए. (इनपुट भाषा से भी)

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 बुद्धिमान सूचना पोर्टल      हमसे संपर्क करें   SiteMap