VIDEO: अंतरिक्ष यात्रियों के बिना बोइंग के 'स्टारलाइन' की घर वापसी, देखिए कैसे हुई लैंडिंग

स्पेस स्टेशन से धरती पर वापस लौटा बोइंग का 'स्टारलाइनर'.

नई दिल्ली:

बोइंग का 'स्टारलाइनर' स्पेसशिप (Boing Starliner Spaceship) बिना अंतरिक्ष यात्रियों के धरती पर वापस लौट आया है. यह स्पेसशिप न्यू मैक्सिको के रेगिस्तान में सफल लैंडिंग की. स्टारलाइनर को बर्न के बाद धरती पर उतरने में करीब 44 मिनट लगे. इसकी लैंडिंग के समय वायुमंडल में हीटशील्ड एक्टिव हो गया.इसके बाद दो पैराशूट के जरिए इसकी सफल लैंडिंग करवाई गई. जब स्पेसशिव धरती पर वापसी कर रहा था,उस दौरान ग्राउंड टीमों को ध्वनि तरंगों की आवाज़ भी सुनाई दी. उस दौरान वायुमंडल का तापमान3,000 डिग्री फ़ारेनहाइट (1,650 डिग्री सेल्सियस) रहा.

ये भी पढ़ें-कल्पना चावला की मौत की घटना ने सुनीता विलियम्स के मामले में NASA के फैसले को कैसे किया प्रभावित?

स्पेस स्टेशन पर फंसे सुनीता-बुच

तकनीकी खामी की वजह से पैदा हुए खतरे को देखते हुए स्टारलाइनर नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (NASA astronaut Sunita Williams) और बुच विल्मोर के बिना ही वापस लौट आया. दोनों अंतरिक्ष यात्रियों ने 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर (Boeing Starliner) से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरी थी.

बिनाअंतरिक्ष यात्रियों के लौटा 'स्टारलाइनर'

बिना अंतरिक्ष यात्रियों के स्पेसशिप का वापस लौटना बोइंग के लिए बहुत ही शर्मिंदगी भरा है. गमड्रॉप के आकार का कैप्सूल करीब 04-01 GMT (सुबह 9:30 बजे) न्यू मैक्सिको में व्हाइट सैंड्स स्पेस हार्बर पर उतरा. इसकी स्पीड पैराशूट जितनी धीमी थी और इसे एयरबैग से कुशन किया गया था.

The #Starliner spacecraft is back on Earth.


At 12:01am ET Sept. 7,@BoeingSpace's uncrewed Starliner spacecraft landed in White Sands Space Harbor,New Mexico. pic.twitter.com/vTYvgPONVc

— NASA Commercial Crew (@Commercial_Crew) September 7,2024

बोइंग के 'स्टारलाइनर' की सफल लैंडिंग

बोइंग के स्टालाइनर को 5 जून को 8 दिन के मिशन पर स्पेस स्टेशन भेजा गया था. सुनिता विलियम्स और बुच इसमें सवार थे. ये स्पेसशिप स्पेसस्टेशन पहुंच तो गया लेकिन तकनीकी खामी की वजह से उनका वापस लौटना काफी जोखिम भरा हो गया. इस वजह से उसके लौटने का समय बढ़ा दिया गया. अब दोनों अंतरिक्ष यात्री अगले साल ही स्पेस स्टेशन से धरती पर वापसी करेंगे. लेकिन बोइंग का स्पेसशिप धरती पर वापस लौट आया है.


डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 बुद्धिमान सूचना पोर्टल      हमसे संपर्क करें   SiteMap