लाल साड़ी में आई, चुरा ले गई बच्चा, CCTV में कैद हुई बेगूसराय सदर अस्पताल में नवजात चोरी की घटना

एसएनसीयू में कार्यरत किसी भी नर्स या कर्मचारी को इसकी भनक तक नहीं लगती है.

बेगूसराय:

बिहार केबेगूसराय के एक अस्पताल से एकनवजात बच्चे की चोरी का मामला सामने आया है.ये पूरी वारदातअस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है. इस घटना सेनवजात के परिजनों में काफी आक्रोश है.सामने आईफुटेज मेंएक बुजुर्ग महिला विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाइयां(SNCU) में दाखिल होती है और नवजात बच्चे को कपड़े में लपेटकर लेकर चली जाती है. हैरानी की बात है कि एसएनसीयू में कार्यरत किसी भी नर्स या कर्मचारी को इसकी भनक तक नहीं लगती है.

बिहार : बेगूसराय सदर अस्पताल से नवजात बच्चे की चोरी का लाइव विडियो..


बिहार के बेगूसराय से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां सदर अस्पताल के SNCU वार्ड से एक नवजात बच्चे की चोरी कर ली गई,जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है. एक बुजुर्ग महिला SNCU में दाखिल होती है और नवजात… pic.twitter.com/1bT3YCM2rz

— NDTV India (@ndtvindia) September 16,2024

शहर के लोहिया नगर निवासी नंदनी देवी को प्रसव पीड़ा होने के बाद सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया था. जहां शनिवार की रात 10:30 बजे में नंदनी देवी ने एक बेटे को जन्म दिया और उस बच्चे को सदर अस्पताल के एसएनसीयु में भर्ती कराया गया. रविवार की शाम 7 बजे जब बच्चे को दूध पिलाने के लिए बच्चे के परिजन एसएनसीयू में पहुंचे और नर्स से बच्चे की मांग की तो पता चला कि बच्चा गायब है.

जांच में जुटी पुलिस

बच्चे के लापता होने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी परिजनों ने एसएनसीयू में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. वहीं घटना की गंभीरता के देखते हुए सिविल सर्जन डाॅ. प्रमोद कुमार सिंह रात सवा 10 बजे सदर अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल की. सिविल सर्जन ने कहा कि गड़बड़ी हुई है इसकी जांच की जा रही है. हालांकि कभी-कभी बच्चे के काफी संख्याओं में परिजन पहुंचने लगते हैं,जिससे कन्फ्यूजन भी होता है. लेकिन बच्चा लापता है इसकी पूरी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद क्या होगा?


डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 बुद्धिमान सूचना पोर्टल      हमसे संपर्क करें   SiteMap