‘हमारी बेटी के साथ जो हुआ वह किसी के साथ न हो’: पीड़िता का परिवार
कोच्चि:
अर्न्स्ट एंड यंग (ईवाई) में काम करने वाली 26 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की कथित कार्य के अत्यधिक दबाव के कारण मौत के बाद परिवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि किसी ओर के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए. केरल की रहने वाली एना सेबेस्टियन ने 2023 में सीए की परीक्षा पास की थी. वह चार महीने से ईवाई के पुणे कार्यालय में काम कर रहीं थी. उसकी 21 जुलाई को मौत हो गई थी. एना सेबेस्टियन के पिता शिबी जोसेफ ने कहा कि उसे (अन्ना) देर रात 12.30 बजे तक काम करना पड़ता था. उन्होंने कहा,‘‘हमने उसे नौकरी छोड़ने की सलाह दी लेकिन उसने जोर देकर कहा कि इस काम से उसका अनुभव बढ़ेगा.”
मृतका की मां ने ईवाई इंडिया के चेयरमैन राजीव मेमानी को एक पत्र लिखकर बहुराष्ट्रीय परामर्श कंपनी में अत्यधिक काम के ‘महिमामंडन' पर सवाल उठाया था.एना के पिता ने कहा कि उनकी पत्नी ने ईवाई इंडिया के चेयरमैन राजीव मेमानी को जो पत्र लिखा था,उसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि भले ही उनकी बेटी की मृत्यु हो गई हो,लेकिन "किसी अन्य व्यक्ति के साथ ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए.
"रात में भी काम करने पर जोर दिया"
एना के पिता ने कहा,“उसने (अन्ना ने) सहायक प्रबंधक से शिकायत की थी. लेकिन उन्होंने रात में भी काम करने पर जोर दिया.” वह अक्सर इस बारे में शिकायत करती थी... बात इतनी बढ़ गई कि हमने उसे नौकरी छोड़ने के लिए कहा,लेकिन उसने कहा कि वह काम करना जारी रखेगी. जुलाई में हम उसे हृदय रोग विशेषज्ञ के पास ले गए और जांच के बाद उन्होंने बताया कि वह स्वस्थ है,लेकिन उसे ठीक से नींद नहीं मिल रही थी और न सही से खाना खा पा रही थी.परिवार ने आरोप लगाया कि कंपनी ने पत्र के वायरल होने के बाद ही जवाब दिया. शिबी ने कहा,“हमारी कानून का सहारा लेने की योजना बिल्कुल नहीं है लेकिन हम नहीं चाहते कि किसी और के साथ ऐसा हो. ”
पिता ने कहा कि हम नहीं चाहते कि ऐसी कॉर्पोरेट कंपनियों में आने वाले नये बच्चों को भी ऐसी ही परिस्थितियों का सामना करना पड़े. सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना का सामना कर रहे ईवाई इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी एना की मौत से बहुत दुखी है और परिवार के पत्राचार को अत्यंत गंभीरता और विनम्रता के साथ ले रही है. कंपनी ने कहा,"हम सभी कर्मचारियों की भलाई को सबसे ज़्यादा महत्व देते हैं और भारत में कर्मचारियों के लिए कार्य का स्वस्थ वातावरण प्रदान करने को प्रतिबद्ध हैं."
केंद्र सरकार करेगी जांच
केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा,"एना सेबेस्टियन पेरायिल के निधन से बहुत दुखी हूं. असुरक्षित और शोषणकारी कार्य वातावरण के आरोपों की जांच चल रही है." उन्होंने कहा,"हम न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. श्रम मंत्रालय ने जांच को अपने हाथ में ले लिया है."राज्य मंत्री ने यह बात भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर की उस पोस्ट के जवाब में कही,जिसमें उन्होंने एना की मौत को बहुत दुखद और परेशान करने वाला बताया था. उन्होंने कहा,"मैं केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया,शोभा करंदलाजे से अनुरोध करता हूं कि वह अन्ना की मां द्वारा लगाए गए इन आरोपों की जांच करें."
ये भी पढ़ें-फर्जी कंपनी बनाई और... 'पप्पू' पेजर को बम बनाने लिए इजरायल ने लगाया क्या दिमाग,हिल जाएंगे आप