बाबा हमास! कश्मीर में  आतंकियों का यह नया पाकिस्तानी आका कौन है?

घाटी में हमलों के पीछे बाबा हमास का रहा है बड़ा हाथ? सुरक्षा एजेंसियों ने किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ महीनों में एक के बाद एक हुए हमलों के तार सीधे तौर पर पाकिस्तान से जुड़ते दिख रहे हैं.पिछले दिनों गांदरबल में ऐसे ही हुए एक हमले में सात लोगों मौत हो गई थी.इन हमलों के पीछे एक नए आतंकी संगठन तारिक लबैक या मुस्लिम का नाम सामने आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार यह नया आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ही एक भाग है. आंतकियों के इस गुट को बाबा हमास नाम का एक आतंकी ही चला रहा है.

घाटी में हुए हमलों के पीछे बाबा हमास

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आतंकवादियों के खात्मे के लिए काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) ने घाटी से ऑपरेशनल कई आतंकी संगठनों के खिलाफ एक विशेष ऑपरेशन भी चलाया है. इस टीम ने कश्मीर के कई जिलों श्रीनगर,गांदरबल,बांदीपोरा,कुलगाम,बडगाम,अनंतनाग और पुलवामा सहित कई इलाकों में छापेमारी की है. CIK की छापेमारी में कई आतंकी भर्ती मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है.अभी तक की जांच में पता चला है कि तहरीक लबैक या मुस्लिम (टीएलएम) के आतंकी भर्ती को बाबा हमास नाम का एक पाकिस्तानी आतंकवादी ही हैंडल कर रहा है.

बीते कुछ महीनों में कई ऐसे हमले हो चुके हैं

बीते कुछ महीनों जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में आतंकी हमला हुआ है. इन हमलों में कई आम लोगों की मौत भी हुई है. इन हमलों को देखते हुए घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को और चाक-चौबंद किया गया है. सेना और स्थानीय पुलिस मिलकर कई जगह पर आतंकियों के खिलाफ विशेष ऑपरेशन चलाया हुआ है. कई जगह पर सेना और पुलिस को बड़ी सफलता भी हाथ लगी है.

लश्कर की तरह ही का करता है टीएलएम

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीएलएम लश्कर-ए-तयैबा की तरह ही बेहद खूनखार संगठन है. बताया जाता है कि उसके निशाने पर प्रमुख रूप से कश्मीर के युवा हैं. ये संगठन पहले युवाओं को पैसे देकर लालच देता है. और एक बार जब पैसे के लालच में जो युवा फंस जाते हैं उन्हें पहले पाकिस्तान लेकर जाकर ट्रेनिंग दी जाती है और बाद में उन्हें कश्मीर भेजा जाता है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 बुद्धिमान सूचना पोर्टल      हमसे संपर्क करें   SiteMap