वायनाड से प्रियंका गांधी वाड्रा ने नामांकन पत्र भरा, भाई राहुल गांधी और पति रॉबर्ट वाड्रा भी रहे मौजूद

नई दिल्ली:

प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड से उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने नामांकन फाइल करने से पहले वायनाड में एक रोड शो का भी आयोजन किया था. इस दौरान उनके साथ उनके भाई और लोकसभा सांसद राहुल गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद रहे.

कांग्रेस महासचिव और वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,"पिछले 35 सालों से मैं अलग-अलग चुनावों के लिए प्रचार कर रही हूं. यह पहली बार है जब मैं आपके समर्थन की मांग अपने लिए कर रही हूं. यह एक बहुत ही अलग एहसास है. मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे वायनाड से उम्मीदवार बनने का सौभाग्य दिया."

#WATCH वायनाड,केरल: कांग्रेस महासचिव और वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,"पिछले 35 सालों से मैं अलग-अलग चुनावों के लिए प्रचार कर रही हूं। यह पहली बार है जब मैं आपके समर्थन की मांग अपने लिए कर रही हूं। यह एक बहुत ही… pic.twitter.com/xAWCfOfCpV

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23,2024बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वायनाड सीट से इस्तीफे के बाद खाली सीट पर उपचुनाव हो रहा है. कांग्रेस ने प्रियंका गांधी वाड्रा को बतौर प्रत्याशी मैदान में उतारा है. उनकी उम्मीदवारी पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने खुशी जताई है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 बुद्धिमान सूचना पोर्टल      हमसे संपर्क करें   SiteMap