कोयला घोटाला केस में दोषी झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा को SC से झटका, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

मधु कोड़ा को सुप्रीम कोर्ट से झटका. (फाइल फोटो)

दिल्ली:

कोयला घोटाला केस में दोषी झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा (Madhu Koda) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ा झटका लगा है. वह अब चुनाव नहीं (Jharkhand Assembly Election) लड़ सकेंगे. मधु कोड़ा की दोषसिद्धि पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है. अदालत ने कहा कि ⁠अगर दोषसिद्धि पर रोक नहीं लगाई गई तो कोई अपरिवर्तनीय परिणाम नहीं होगा. अदालत ने कहा कि ये मामला अफजल अंसारी के मामले जैसा नहीं है. दरअसल मधु कोड़ा निचली अदालत द्वारा दी गई तीन साल की सजा की दोषसिद्धि पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे.

दिल्ली HC के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

मधु कोड़ा ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दोष सिद्धि पर रोक लगाने की मांग की थी. दरअसल मधु कोड़ा झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे.

हाई कोर्ट ने क्यों खारिज की थी मधु कोड़ा की याचिका?

दिल्ली हाईकोर्ट ने मधु कोड़ा की याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि याचिकाकर्ता केवल इस आधार पर फैसले पर रोक लगाना चाहता है कि वह चुनाव लड़ सके,जो उचित नहीं है. अदालत ने ये भी कहा था कि कोड़ा सजा के समय विधायक नहीं थे,इसलिए ये राहत उनको नहीं दी जा सकती. हाई कोर्ट के इसी फैसले को उन्होंने अब सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. लेकिन वहां से भी उनको झटका लगा है.

मधु कोड़ा नहीं लड़ सकेंगेचुनाव

सर्वोच्च अदालत ने भी मधु कोड़ा की दोषसिद्धि पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. इसके साथ मधु कोड़ा की चुनाव लड़ने की योजना को बड़ा झटका लगा है. उनकी सारी प्लानिंग धरी की धरी रह गई है. वह झारखंड विधानसभा चुनाव नहीं लड़ सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 बुद्धिमान सूचना पोर्टल      हमसे संपर्क करें   SiteMap