'आगामी चुनाव में BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी', NDTV मराठी कॉन्क्लेव में देवेंद्र फडणवीस

हमेशा दूर दृष्टि की बात सोचता हूं: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस

मुंबई:

एनडीटीवी मराठी कॉन्क्लेव में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने वाली है.देवेन्द्र फडणवीस ने दावा किया कि इस चुनाव में महायुति ही जीतेगी. हमारी जीत होगी,इसपर पूरा भरोसा है. उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में वोट जिहाद असली था. पीएम मोदी नहीं चाहिए थे इसलिए वोट जिहाद हुआ है. इस बार यह काम नहीं करेगा. बहुसंख्यक आबादी एकजुट होगी और हमें वोट देगी.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने जो पहली लिस्ट जारी की उसमें 17 लोग हमारे है. महाराष्ट्र का चुनाव में हर कोई कलाकार है और उनका रोल है. अच्छे लोग इस राजनीति की वजह से दूर हो गए हैं,खेदजनक है.

बता दें महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होना है और मतगणना 23 नवंबर को होगी. महायुति में भाजपा,मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल हैं.उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस कहा कि मेरे पास हमेशा दीर्घकालिक दृष्टिकोण होता है. पिछले ढाई साल में मैंने 44 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये हैं. जिसमें से 22 हजार मेगावाट का काम शुरू हो चुका है. इसका करीब 16 हजार मेगावाट अगले 18 महीने में पूरा हो जायेगा. 2 हजार मेगावाट का काम पूरा हो चुका है. देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि दोबारा सत्ता में आने पर हम बिजली की दरों को कम करेंगे. आठ रुपये की बिजली हम 3 रुपये में देंगे.देवेन्द्र फडणवीस ने साथ ही 10 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा भी किया.

देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि तटीय सड़क के संबंध में,मैंने पांच बैठकें कीं और सभी समस्याओं का समाधान किया. मैंने हाई कोर्ट में लड़ाई लड़कर उस सड़क को स्वीकृत कराया. सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ी,सुप्रीम कोर्ट में जीत हासिल की. फिर उन्होंने कोस्टल रोड की शुरुआत की. आज भी हमारी राय है कि तटीय सड़क एमएमआरडीए,सिडको,एमएसआरटीसी द्वारा बनाई जानी चाहिए. उद्धवजी ने कहा कि हमारे नगर निगम को इसे बनाने दें. इसके बाद हमने इसे नगर निगम को बनाने के लिए दे दिया. अगर उनका कोई योगदान है तो वह मुझसे लेकर नगर निगम तक पहुंचे,यही योगदान है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 बुद्धिमान सूचना पोर्टल      हमसे संपर्क करें   SiteMap