दिल्ली की एयर क्वालिटी 'बहुत खराब', दीवाली से पहले ही सांस लेना मुश्किल, अभी और जहरीली होगी हवा

दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है.

नई दिल्ली:

दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद लोग जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं. जिससे की दिल्ली की हवा में जहर घुल गया है और दिल्ली के अधिकतर इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार पहुंच गया है जो ‘गंभीर' श्रेणी में आता है.आज दीवाली के दिन और अधिक पटाखे जलने की उम्मीद है,जिसके कारण दिल्ली-NCR की हवा और प्रदूषित होने वाली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार को दीवाली की सुबह धुंध रहेगी. लेकिन दिन में आसमान साफ ​​रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 36 डिग्री सेल्सियस और 21 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है.

मौसम विभाग द्वारा तय पैमाने के मुताबिक-

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा' होता है.51 से 100 ‘संतोषजनक' होता है.101 से 200 ‘मध्यम' होता है.201 से 300 ‘खराब' होता है.301 से 400 ‘बहुत खराब' होता है.401 से 500 ‘गंभीर' माना जाता है.

प्रदूषण की रहेगी मार

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक,अगले 24 घंटों में प्रदूषण की स्थिति और खराब हो सकती है. दीवाली के कारण एक्‍यूआई और अधिक बढ़ सकता है. दिल्‍ली के आनंद विहार में आज सुबह 6 बजे एक्‍यूआई 418 दर्ज किया गया है. जबकिमुंडका में एक्यूआई 371 दर्ज किया गया है.जहांगीरपुरी में सुबह 6 बजेएक्‍यूआई 393 दर्ज हुआ है.दिल्ली केद्वारका-सेक्टर 8 में भी हवा में जहर घुलने लगा है,यहां काएक्‍यूआई 359 दर्ज हुआ है.

इन इलाकों में300 के पार नहीं पहुंचाएक्‍यूआई

डीटीयू,आईएचबीएएस,चांदनी चौक सहति दिल्ली के कई इलाकों मेंएक्‍यूआई अभी 300 के पार नहीं पहुंचा है. सुबह 6 बजेडीटीयू काएक्‍यूआई 277,आईएचबीएएस का एक्‍यूआई 201,चांदनी चौक काएक्‍यूआई 297 दर्ज किया गया है.

इस महीने का दूसरा सबसे गर्म दिन

दीवाली की पूर्व संध्या पर अधिकतम तापमान सामान्य से 5.1 डिग्री अधिक 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो इस महीने का दूसरा सबसे गर्म दिन रहा. इस महीने का अधिकतम तापमान 19 अक्टूबर को 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के मुताबिक इस साल अक्टूबर का महीना भी कमोवेश पिछले साल की तरह रहा. अक्टूबर 2023 में तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था,जो 2021 और 2020 दोनों के समान है. साथ ही,2023 की तरह ही इस साल के अक्टूबर में भी किसी दिन बारिश नहीं हुई.

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल अक्टूबर में तापमान सामान्य बना हुआ है और इसमें कोई बड़ी गिरावट नहीं आई . उन्होंने कहा कि अगर तापमान कम होता तो प्रदूषण का स्तर और बढ़ सकता था. उन्होंने बताया कि नवंबर के दूसरे सप्ताह के बाद तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है. इस बीच,केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार शाम चार बजे शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 307 दर्ज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 बुद्धिमान सूचना पोर्टल      हमसे संपर्क करें   SiteMap