अमेरिका राष्‍ट्रपति चुनाव : हिंदू अमेरिकी समूहों ने की हिंदुओं के अधिकारों की रक्षा के वादे के लिए ट्रंप की प्रशंसा

‘हिंदूएक्शन’ ने भी ट्रंप के बयान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया...

वाशिंगटन:

हिंदू अमेरिकी समूहों ने रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिका और बांग्लादेश सहित दुनिया भर में हिंदुओं के मानवाधिकारों की रक्षा करने तथा उन्हें ‘कट्टरपंथी वामपंथ के धर्म-विरोधी एजेंडे' से बचाने के वादे को लेकर पूर्व राष्ट्रपति की सराहना की है. बृहस्पतिवार को दिवाली की शुभकामनाओं में ट्रंप ने ‘बांग्लादेश में हिंदुओं,ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के खिलाफ बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा की'. उन्होंने कहा कि वहां ‘पूरी तरह अराजकता की स्थिति'बनी हुई है.

ट्रंप ने कहा,"मेरे निगरानी में ऐसा कभी नहीं होता. कमला हैरिस और जो बाइडन ने दुनिया भर में तथा अमेरिका में हिंदुओं की अनदेखी की है. वे इजराइल से लेकर यूक्रेन और हमारी अपनी दक्षिणी सीमा तक तबाही मचा चुके हैं,लेकिन हम अमेरिका को फिर से मजबूत बनाएंगे और पूरी ताकत से शांति को वापस लाएंगे. हम कट्टरपंथी वामपंथियों के धर्म-विरोधी एजेंडे से भी हिंदू अमेरिकियों की रक्षा करेंगे. हम आपकी आजादी के लिए लड़ेंगे. मेरे प्रशासन के तहत,हम भारत और मेरे अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी के साथ अपनी महान साझेदारी को भी मजबूत करेंगे."

‘हिंदूज फॉर अमेरिका फर्स्ट' के संस्थापक और अध्यक्ष उत्सव संदूजा ने पीटीआई-भाषा को दिए साक्षात्कार में कहा कि वे पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के बहुत आभारी हैं. संदूजा ने कहा,"मैं पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप का बहुत आभारी हूं,हमेशा आभारी रहूंगा और हमेशा सराहना करूंगा. यह निराशाजनक है कि कमला हैरिस ने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा. मुझे लगता है कि इससे इस चुनाव में बड़ा बदलाव आने वाला है." ‘हिंदूएक्शन' ने भी ट्रंप के बयान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

भारतीय-अमेरिकी नाथन पुनवानी ने कहा,"नैतिक स्पष्टता दिखाने और बांग्लादेश में हिंदू विरोधी नरसंहार की स्पष्ट निंदा करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 बुद्धिमान सूचना पोर्टल      हमसे संपर्क करें   SiteMap