जरा आप मेरा एक काम कर देना... PM मोदी ने जानें झारखंड के गढ़वा में ऐसा क्यों कहा

झारखंड के नौजवानों में टैलेंट की कमी नहीं है: PM मोदी

गढ़वा:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के गढ़वा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव में जब लोगों से मिलने जाएं,लोग कहीं अगर आपको झुग्गी झोपड़ी में नजर आते हैं,तो आप उनसे कहना कि यहां 23 तारीख के बाद भाजपा सरकार बनने वाली है. कहना मोदी आए थे. उन्होंने कहा कि अब घर पक्का बन जाएगा. मेरा यहां का हर कार्यकर्ता मोदी है. आप वादा कर देना मैं पूरा करूंगा. पीएम मोदी ने आगे कहा किभाजपा,झारखंड की सुविधा,सुरक्षा,स्थिरता व समृद्धि की गांरटी के साथ चुनावी मैदान में उतरी है. मैं झारखंड भाजपा को बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि कल झारखंड भाजपा ने बहुत ही शानदार संकल्प पत्र जारी किया है. ये संकल्प पत्र रोटी-बेटी-माटी के सम्मान,सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित है.

"केंद्र सरकार पेपर लीक को लेकर सख्त सजा देने का कानून बना चुकी है" : PM मोदी#Jharkhand | #PMModi | #JharkhandElection pic.twitter.com/JkKPvMpl1L

— NDTV India (@ndtvindia) November 4,2024

पीएम ने आगे कहा कि एक तरफ भाजपा का गारंटी पूरा करने का ट्रैक रिकॉर्ड वहीं दूसरी तरफ JMM,कांग्रेस,RJD के झूठे वादे. इन्होंने 5 साल तक माताओं बहनों के लिए कुछ नहीं किया. अब जब भाजपा की योजनाएं सामने आई है तब उन्होंने महिलाओं की आंख में धूल झोंकने के लिए नकल करके नई-नई घोषणाएं की हैं. ये लोग नकल कर सकते हैं लेकिन भाजपा के पास जो नेक नीयत है वो नेक नीयत कहां से लाओगे."

जेएमएम,आरजेडी ने युवाओं के साथ धोखा किया

गढ़वा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि,"झारखंड के नौजवानों में टैलेंट की कमी नहीं है. ये हमारे झारखंड के बेटे और बेटियां खेल के मैदान में झारखंड का जज्बा दिखाते हैं. झारखंड के युवाओं का सामर्थ्य बढ़े,उन्हें नए अवसर मिलें ये सरकार की जिम्मेदारी होती है,लेकिन जेएमएम,कांग्रेस और आरजेडी ने झारखंड के युवाओं के साथ धोखा ही किया है. इन्होंने (जेएमएम-कांग्रेस) झारखंड के नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था,लेकिन वादा पूरा नहीं किया."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,"भर्तियों में धांधली,पेपर लीक जैसे यहां का उद्योग बन गया है. सिपाही भर्ती के दौरान जेएमएम सरकार की लापरवाही के कारण कई नौजवाओं की दुखद मृत्यु हो गई. अब झारखंड भाजपा ने इस स्थिति को बदलने का निर्णय लिया है. प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद करीब 3 लाख सरकारी पदों को पारदर्शी तरीके से भरा जाएगा."

Video : Andheri East Seat पर लड़ाई दिलचस्प,Mahayuti से Murji Patel उम्मीदवार,वहीं स्वीकृति शर्मा लड़ेंगी निर्दलीय?

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 बुद्धिमान सूचना पोर्टल      हमसे संपर्क करें   SiteMap