दिल्ली में गैंगस्टरों के ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी.
दिल्ली:
दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर्स के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है.सूत्रों के मुताबिक मंगलवार रात से गैंगस्टरों के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है .गैंगस्टर्स के ठिकानों और उनके गैंग्स से जुड़े गुर्गों पर दिल्ली पुलिस लगातार रेड मार रही है. दिल्ली में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई,कौशल चौधरी गैंग,हिमांशु भाऊ गैंग,काला जाथेड़ी,हाशिम बाबा,छेनू गैंग,गोगी गैंग,नीरज बवानिया,टिल्लू ताजपुरिया गैंग से जुड़े एक्टिव और वांटेड बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
इन गैंगस्टरों के ठिकानों पर छापेमारी
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में बाहरी दिल्ली के इलाके,द्वारका,नॉर्थ ईस्ट दिल्ली,नरेला,कंझावला और संगम विहार जैसे इलाकों में दिल्ली पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं. गैंगस्टर से जुड़े शूटर्स और गुर्गों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच समेत स्पेशल स्टाफ और लोकल थाना पुलिस की टीम ये कार्रवाई कर रही हैं. खबर ये भी है कि इस दौरानकई बदमाशों को हिरासत में लिया गया है. इन सभी से दिल्ली में हुई कई वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है.