अमरावती:
महाराष्ट्र में चुनाव को लेकर प्रचार का दौर जारी है. अमरावती के दरियापुर के खल्लार में नवनीत राणा की सभा के दौरान जमकर हंगामा हुआ. लोगों के बैठने के लिए लाई गई कुर्सियां एक-दूसरे पर फेंकी गईं. बीजेपी नेता नवनीत राणा पर हमले की कोशिश हुई. राणा की तरफ भी कुर्सियां फेंकी गईं,लेकिन सुरक्षा गार्डों ने आगे बढ़कर नवनीत राणा बचाया. घटना के बाद नवनीत राणा और उनके समर्थक पुलिस थाने पहुंचे और हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
नवनीत राणा ने कहा कि अगर हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पूरा हिंदू समाज सड़कों पर उतरेगा. वहीं खल्लार पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही खल्लार गांव में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. बताया गया है कि सुरक्षा भी तैनात कर दी गई है.