झारखंड चुनाव के दूसरे चरण में किन दिग्गजों की साख दांव पर, कल मतदान

नई दिल्ली:

Jharkhand election phase 2 voting: झारखंड के चुनाव (Jharkhand Election Phase 2 Voting) में दूसरे दौर के लिए 20 तारीख को मतदान होगा. राज्य की 81 सीटों में से 38 के लिए मतदान होगा. 43 सीटों पर पहले दौर में मतदान हो चुका है. दूसरे दौर के मतदान के लिए 528 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें से 55 महिला उम्मीदवार हैं. 14218 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. राज्य में कुल 1.24 करोड़ मतदाता हैं. पुरुष 62.9 लाख वोटर हैं जबकि 61 लाख महिला वोटर हैं.

किस पार्टी से कितने उम्मीदवार

बात की जाए कि किस पार्टी से कितने उम्मीदवार दूसरे दौर के मतदान में चुनावी मैदान में हैं तो इसमें एनडीए (NDA) के 38 और इंडिया (INDIA Alliance) गठबंधन के 38 प्रत्याशी मैदान में हैं. एनडीए से बीजेपी (BJP) 32 और अजसू (AJSU) 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इंडिया से कांग्रेस पार्टी (Congress) 12,जेएमएम (JMM) 20,आरजेडी (RJD) 2,सीपीआईएमल (CPIML) 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं.

कौन-कौन से मुख्य चेहरे

इस दौर में करीब 15 चेहरों पर सबकी नजरें होंगी. बरहट से जेएमएम अध्यक्ष और सीएम हेमंत सोरेन,महेशपुर से जेएमएम के स्टीफन मरांडी,नाला से जेएमएम के रबिंद्र नाथ मेहतो,जामताड़ा से कांग्रेस के इरफान अंसारी और यहीं से बीजेपी की सीता सोरेन मैदान में हैं. दुमका से जेएमएम के बसंत सोरेन,धनवर से बीजेपी के बाबूलाल मरांडी,गंदेव से जेएमएम की कल्पना सोरेन,दुमरी और बरमो से जेएलकेम के जयराम महतो,चंदनक्यारी से बीजेपी के अमर कुमार बौरी,सिल्ली से आजसू के सुदेश महतो चुनावी मैदान में हैं. इस फेस में 18 सीटें संथाल परगना क्षेत्र में पड़ती हैं. इसके अलावा 18 सीटें उत्तरी झारखंड की हैं. 2 सीटें दक्षिणी झारखंड की हैं. इस फेज में साहेबगंज की तीन सीटें,पाकुर की तीन,दुमका की चार,जामताड़ा की दो,देवघर की तीन,गोड्डा की तीन,रामगढ़ और हजारीबाग की एक-एक सीटें,6 सीटें गिरिडीह की,4 सीटें बोकारो की हैं,धनबाद की 6 सीटें हैं और रांची की 2 सीटें पर इस फेज में मतदान होगा.

2019 में किसे कितनी सीटें मिली थीं

पिछले 2019 के चुनाव में दूसरे फेस की सीटों को देखा जाए तो बीजेपी ने 12 सीटें मिली थीं. यहां से बीजेपी को 33.4 फीसदी मत मिले थे. कांग्रेस पार्टी को 8 सीटों पर जीत मिली थी और पंजे को 14.3 प्रतिशत वोट मिले थे. जेएमएम ने 13 सीटों पर जीत मिली थी और इस पार्टी को 18.5 प्रतिशत मत मिले थे. आरजेडी को कोई भी सीट नहीं मिली थी,लेकिन 2.4 प्रतिशत मत मिले थे. अजसू ने दो सीटें जीती थी और 9.6 प्रतिशत मत मिले थे. जीवीएम ने दो सीटें जीती थी और 5.4 प्रतिशत मत हासिल किए थे. अन्य को एक सीट मिली थी और 16.5 प्रतिशत मत मिले थे.

एडीआर की रिपोर्ट में कितने करोड़पति


इस बार के प्रत्याशियों पर एडीआर की रिपोर्ट को देखा जाए तो दूसरे चरण के मतदान में बीजेपी की ओर 32 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें से 23 करोड़पति हैं. कांग्रेस की ओर 12 कैंडिडेट हैं जिनमें से 10 करोड़पति हैं. जेएमएम के 20 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें से 18 करोड़पति हैं. अजसू के 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं जिनमें से 5 करोड़पति हैं. बीएसपी के 24 प्रत्याशी मैदान में हैं और केवल 4 प्रत्याशी करोड़पति हैं. सीपीआईएमएल के 4 प्रत्याशी उतरे हैं जिनमें से 3 करोड़पति हैं. जेएलकेएम के 33 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं और इनमे से 11 करोड़पति हैं. आरजेडी की ओर से 2 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं और दोनों के दोनों करोड़पति हैं.

एडीआर की रिपोर्ट में कितने आपराधिक केस वाले

इसके बाद बात करें आपराधिक मुकदमे वाले प्रत्याशियों की तो किस पार्टी से कितनी ऐसे प्रत्याशी हैं. इसे देखते हैं. बीजेपी के 32 में 14 प्रत्याशियों पर केस हैं. कांग्रेस के 12 में से 5 प्रत्याशियों पर आपराधिक केस हैं. जेएमएम के 20 में से 5 प्रत्याशियों पर आपराधिक केस हैं. वहीं,अजसू के 6 में से 5 प्रत्याशियों पर आपराधिक केस हैं. बीएसपी के 24 में से 8 प्रत्याशी आपराधिक केस दर्ज हैं. सीपीआईएमएल के 4 प्रत्याशी हैं और चारों पर आपराधिक केस दर्ज हैं. जेएलकेएम के 33 में से 18 प्रत्याशियों पर आपराधिक केस हैं. आरजेडी के दो प्रत्याशियों में से दोनों पर ही आपराधिक केस हैं. अन्य 389 प्रत्याशियों में से 88 पर आपराधिक केस हैं.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 बुद्धिमान सूचना पोर्टल      हमसे संपर्क करें   SiteMap