उत्तराखंड और हिमाचल के इन हिस्सों में अगले कुछ दिनों में हो सकती है बर्फबारी

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

दिल्ली एनसीआर में ठंड का असर बढ़ने लगा है और इसके साथ ही सोमवार सुबह हुई हल्की बारिश ने ठंड और भी बढ़ा दी है. अब दिल्ली एनसीआर में बारिश होने के साथ ही पहाड़ों में एक बार फिर बर्फबारी शुरु होने वाली है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आज और कल में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के किन हिस्सों में बर्फबारी होने की संभावना है.

बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई हिस्सों में 23 और 24 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड में 1800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी होने की संभावना है. इनमें नैनीताल,मसूरी,चकराता,मुक्तेश्वर,सुरकंडा,टिहरी,जोशीमठ आदि जगह शामिल है. केवल 23 और 24 ही नहीं बल्कि 27 और 28 दिसंबर को भी इन हिस्सों में बर्फबारी हो सकती है. ऐसे में अगर आप भी न्यू ईयर की छुट्टियों के लिए पहाड़ों में जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अभी से ही अपनी डेस्टिनेशन तय कर लें.

उत्तराखंडबारिशहिमाचलबर्फबारीमसूरी23 दिसंबरमनाली23-24 दिसंबरचकराता23 दिसंबरशिमला23-24 दिसंबरमुक्तेश्वर27-28 दिसंबरकुफरी23-24 दिसंबरसुरकंडा23 दिसंबरसोलन23 दिसंबरटिहरी23,27,29 दिसंबरकुल्लु23-24 दिसंबरजोशीमठ23,24 दिसंबरकसौली23-24 दिसंबर को बारिश की संभावनानैनीताल23,27 और 28 दिसंबरस्पिति23 और 24 दिसंबर

वहीं हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक कलपा,कसौली,कुफरी,कुल्लु,मनाली,शिमला,सोलन और स्पिति में भी आज और कल बारिश और बर्फबारी हो सकती है. तो छुट्टियों के इस सीजन में आप भी अपनी डेस्टिनेशल डिसाइड कर लें और पैकिंग करते हुए गर्म कपड़े रखना न भूलें.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 बुद्धिमान सूचना पोर्टल      हमसे संपर्क करें   SiteMap