नई दिल्ली:
हमास द्वारा संचालित गाजा क्षेत्र में हमले हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान में दावा किया गया है कि पिछले 24 घंटे में 48 लोगों की मौत हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि युद्ध में अब तक 45 हज़ार 4 सौ 48 लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्रालय ने अपने बयान में ये भी कि कहा कि हमास और इजरायल के बीच हो रहे युद्ध में 1 लाख से ज्यादा लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि इजराइली गोलीबारी में पिछले 24 घंटे में 48 लोग मारे गए हैं. इस बीच,इजराइल ने कहा कि उसके सैनिकों ने उत्तरी शहर बेत हनून में अभियान शुरू कर दिया है. इजरायल ने इस क्षेत्र में हमास के लड़ाकों और उसके बुनियादी ढांचे की मौजूदगी का हवाला दिया.
इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने बुधवार को कहा कि गाजा में उनके सैनिक तैनात रहेंगे और फिलिस्तीनी क्षेत्र पर "सुरक्षा नियंत्रण" कायम रखेंगे. उनके बयान से इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम समझौते के लिए जारी वार्ता की सफलता संदिग्ध हो गई है.
गाजा-मिस्र सीमा पर एक बफर जोन के दौरे पर आए काट्ज ने कहा,"गाजा में सुरक्षा नियंत्रण आईडीएफ (इजरायल डिफेंस फोर्सेज) के हाथों में रहेगा."