Adani Group Shares: फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज सहित अदाणी ग्रीन एनर्जी,अदाणी पावर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:
अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में आज शानदार उछाल देखा गया,जिसमें प्रमुख कंपनियों जैसे अदाणी एंटरप्राइजेज,अदाणी ग्रीन एनर्जी,और अदाणी पावर के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई. आज के दिन के कारोबार में अदाणी पावर के शेयरों में 4% तक का उछाल आया. इस तेजी के साथ अदाणी पावर ने सबसे ज्यादा 4.10% की बढ़त दर्ज की.
सुबह 9 बजकर 45 मिनट के करीब:
इस बढ़त के पीछे समूह की नई साझेदारियां और सुप्रीम कोर्ट का हालिया फैसला अहम माना जा रहा है,जिससे निवेशकों के बीच भरोसा बढ़ा है. अदाणी ग्रुप अब नए क्षेत्रों में विस्तार की ओर बढ़ रहा है,जिससे निवेशकों का विश्वास और भी मजबूत हुआ है.
पेट्रोकेमिकल बिजनेस में साझेदारी
अदाणी एंटरप्राइजेज ने हाल ही में थाईलैंड की इंडोरेमा रिसोर्सेज लिमिटेड के साथ मिलकर पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में कदम रखा है. इस साझेदारी के तहत,अदाणी पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड और इंडोरेमा ने 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ 'वैलोर पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड' (Valor Petrochemicals Ltd) नामक एक जॉइंट वेंचर कंपनी बनाई है. इस कदम से अदाणी समूह का व्यापार नए क्षेत्रों में विस्तार करेगा,जिससे उसकी बाजार में स्थिति और मजबूत होगी.अदाणी एंटरप्राइजेज ने इस जॉइंट वेंचर की घोषणा स्टॉक एक्सचेंज को दी,जिसके बाद निवेशकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है.
सुप्रीम कोर्ट का फैसला
अदाणी पावर के शेयरों में भी इस दौरान बढ़त देखी गई. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने अदाणी पावर की पंजाब स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (PSERC) के फैसले के खिलाफ अपील पर सुनवाई के लिए हामी भरी. यह मामला 2006 में उदुपी पावर कॉर्प और पंजाब के डिस्कॉम के बीच हुए पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) से जुड़ा है,जिसे PSERC ने मंजूरी देने से इनकार कर दिया था. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत की उम्मीदें हैं,जिसके चलते अदाणी पावर के शेयरों में 4% तक का उछाल आया.अदाणी ग्रुप कीकंपनियों का मार्केट कैप 12.82 लाख करोड़ रुपये के पार
अदाणी ग्रुप के शेयरों में आई तेजी के कारण समूह की सभी लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप अब 12.82 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है. इंट्राडे ट्रेडिंग में अदाणी ग्रुप के शेयरों में 16,000 करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा देखा गया है.(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited,an Adani Group Company.)