पाकिस्तानी सेना ने लगातार 12वें दिन किया सीजफायर का उल्लंघन, भारत ने भी दिया करारा जवाब

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान लगातार एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. बता दें कि 22 अप्रैल को हुए हमले को लगभग 12 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक भी पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर सोमवार रात को बिना किसी उकसावे के एलओसी पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की.

बता दें कि पाकिस्तानी सेना नेजम्मू के पुंछ,राजौरी,मेंढर,नौशेरा,सुंदरबनी,अखनूर और कश्मीर के कुपवाड़ा व बारामुला सेक्टर में एलओसी पर युद्धविराम का उल्लंघन किया. हालांकि,हमेशा की तरह इस बार भी भारतीय सेना ने इसका माकूल जवाब दिया.

बता दें कि पहलगाम में हुए आंतकवादी हमले के जख्म देश के नागरिकों को अभी तक चोट कर रहे हैं और इस दिशा में भारत सरकार लगातार कदम उठा रही है. भारत सरकार नेहमले के एक दिन बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई दंडात्मक उपायों की घोषणा की,जिसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना,अटारी भूमि सीमा क्रॉसिंग को बंद करना और राजनयिक संबंधों को कमतर करना शामिल था. जवाब में,पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया तथा किसी तीसरे देश के माध्यम से होने वाले व्यापार सहित भारत के साथ सभी प्रकार का व्यापार बंद कर दिया.

ताजा दंडात्मक उपायों के तहत भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा और लोक नीति के आधार पर तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. नई दिल्ली ने पाकिस्तान से सभी डाक सेवाओं को भी निलंबित कर दिया है और भारतीय बंदरगाहों पर पाकिस्तानी झंडे वाले जहाजों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 बुद्धिमान सूचना पोर्टल      हमसे संपर्क करें   SiteMap