Adani Group Shares: फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज सहित अदाणी ग्रीन एनर्जी,अदाणी पावर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:
अदाणी ग्रुप के शेयरों (Adani Group Stocks) में सोमवार को जबरदस्त बढ़त देखने को मिली.सोमवार को दोपहर के ट्रेडिंग सेशन में अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में 13% तक की शानदार तेजी देखी गई. सबसे ज्यादा उछाल अदाणी टोटल गैस में देखने को मिला,जो 13.10% की बढ़त के साथ 678.30 रुपये पर पहुंच गया. इसके बाद अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 10% की छलांग लगाई और इसका शेयर 995.75 रुपये पर ट्रेड करने लगा. वहीं,अदाणी पावर भी 10.40% चढ़कर 579.80 रुपये पर पहुंच गया.
बाकी अदाणी कंपनियों में भी दिखी मजबूती
फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज 8.73% की बढ़त के साथ 2,494.50 पर पहुंच गया.अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड ने भी दमदार प्रदर्शन किया और 8.41% की तेजी के साथ 1,373.70 पर कारोबार कर रहा था.अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 7.58% चढ़कर 975.95 पर पहुंची. एनडीटीवी 6.51% की बढ़त के साथ 125.30 पर पहुंचा.एसीसी लिमिटेड में हल्की तेजी रही और यह 1.88% बढ़कर 1,899.20 पर कारोबार कर रहा था.
बाजार खुलते ही अदाणी ग्रुप के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार
शुरुआती कारोबार में सुबह 10:31 बजे तक अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Share Price) करीब 5.45% की तेजी के साथ 2,419.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. वहीं,अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Share Price) में 4.03%,अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas Share Price) में 6.47% और अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports Share Price) में 4.29% की बढ़त दर्ज की गई.अदाणी पावर के शेयर (Adani Power Share Price) भी 4.15% की बढ़त के साथ 547 रुपये पर ट्रेड कर रहा है,जबकि अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ( Adani Energy Solutions Share Price) में 4.13% की तेजी आई और इसका शेयर 944.65 रुपये पर पहुंच गया. NDTV का शेयर भी ग्रीन में है और 2.85% बढ़कर 120.99 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.