India Airstrikes On Pakistan: इस ऑपरेशन के जरिए भारत ने एक बार फिर यह दिखाया है कि जब देश पर हमला होगा,तो जवाब भी करारा मिलेगा..
नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक (India Airstrikes Pakistan) कर ‘ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) को अंजाम दिया. यह पहलगाम हमला 22 अप्रैल को हुआ था,जिसमें 26 लोगों की जान गई थी. अब भारतीय सेना ने इस हमले का करारा जवाब दिया है.
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दी कड़ी चेतावनी
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा (JP Nadda) ने इस ऑपरेशन को लेकर सख्त शब्दों में कहा – “पहलगाम पर भारत का पैगाम – छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं.”उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,“प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा है कि भारत की आत्मा पर हमला करने वालों को कड़ी सजा मिलेगी. भारत आतंकवाद को उसकी जड़ से उखाड़ फेंकने में सक्षम भी है और संकल्पबद्ध भी है. अब आतंकवाद का नासूर मिटा कर ही रहेंगे.”
पहलगाम पर भारत का पैग़ाम - छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं।
प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा भारत की आत्मा पर हमला करने वालो को कड़ी सज़ा मिलेगी।
भारत आतंकवाद को उसकी जड़ से उखाड़ फेकने में सक्षम भी है और संकल्प बद्ध भी है।
मिटा देंगे आतंकवाद का नासूर - #OperationSindoor
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) May 7,2025