मेघालय के मुख्यमंत्री ने की'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना, कहा- आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं...

मेघालय के मुख्यमंत्री ने की 'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना

मेघालय के मुख्यमंत्री (Meghalaya Chief Minister) कोनराड के. संगमा (Conrad Sangma) ने पाकिस्तान (Pakistan) और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई की बुधवार को सराहना की है. संगमा से सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा,‘‘ भारत याद रखता है और भारत जवाबी कार्रवाई करता है. आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है. जय हिंद.'

भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार एवं बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए,जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है.

#OperationSindoor


India remembers and India fights back. There is no room for terrorism.


Jai Hind. pic.twitter.com/Q9wpcv9vyp

— Conrad K Sangma (@SangmaConrad) May 7,2025

भारतीय सेना ने जो स्ट्राइक की,वो पूरी तरह टारगेटेड थी. सिर्फ उन्हीं ठिकानों को निशाना बनाया गया जहां से भारत पर हमले की साजिशें रची जाती थीं. सेना ने कहा कि पाकिस्तान की किसी आम या सैन्य शिविर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है. यह ऑपरेशन नॉन-एस्केलेटरी यानी टकराव को बढ़ावा देने वाला नहीं था,बल्कि आतंकवाद को रोकने के मकसद से किया गया है.

सूत्रों के मुताबिक,इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने की. वह लगातार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और सेना के वरिष्ठ अफसरों के संपर्क में थे. सेना के प्रवक्ता ने बताया कि ऑपरेशन पूरी तरह सीमित,सटीक और सफल रहा.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) के तहत ये सैन्य हमले किए गए. पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान गई थी.

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद 9 शहरों की उड़ानें रद्द,चंडीगढ़,जोधपुर समेत कई एयरपोर्ट किए गए बंद

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 बुद्धिमान सूचना पोर्टल      हमसे संपर्क करें   SiteMap