पाकिस्तान के 50 से अधिक ड्रोन मार गिराए...
फाइटर जेट,ड्रोन,मिसाइलें... पाकिस्तान ने जितने भी वार किये,उन सभी को भारत ने नेस्तनाबूद कर दिया. भारत की ओर हमला करने आए पाकिस्तान ड्रोनों का तो भारतीय सेना ने कब्रिस्तान बना दिया. पाकिस्तान के 50 ड्रोन,8 मिसाइल और 4 लड़ाकू विमानों को भारतीय सेना ने मिट्टी में मिला दिया. सूत्रों के मुताबिक,भारत ने पाकिस्तान के हर हवाई हमले को नाकाम कर दिया. इसके बाद भारत के द्वारा किया गया हर हमला लक्ष्य को तबाह करने में कामयाब रहा.
एएनआई ने रक्षा सूत्र के हवाले से बताया,'कल रात,जब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं (IB) के साथ विभिन्न स्थानों पर हमला करने के लिए कई-कई ड्रोन एक साथ भेज रहा था,तो भारतीय सेना ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया. सभी ड्रोन हवा में ही मार गिराए गए. उधमपुर,सांबा,जम्मू,अखनूर,नगरोटा और पठानकोट क्षेत्रों में भारतीय सेना की एयर डिफेंस यूनिट्स द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए काउंटर-ड्रोन ऑपरेशन के दौरान 50 से अधिक ड्रोन को सफलतापूर्वक निष्प्रभावी कर दिया गया.'
पाकिस्तान के ड्रोन जब भारत में हमला करने घुसे,तो भारतीय सेना इन्हें बर्बाद करने के लिए तैनात थी. सूत्र ने बताया,'पाकिस्तानी ड्रोनों को ढेर करने के लिए L-70 गन,Zu-23 मिमी,शिल्का सिस्टम और अन्य लेटेस्ट काउंटर-UAS उपकरणों का व्यापक इस्तेमाल किया गया,जो हवाई खतरों का मुकाबला करने की सेना की मजबूत क्षमता को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें :-PM से लेकर रक्षा मंत्री और डोभाल तक... आज बैठकों का दौर,तीनों सेनाध्यक्ष साउथ ब्लॉक पहुंचे