ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर के भाई की मौत, कंधार हाईजैक का मास्टरमाइंड था रऊफ

ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर का भाई मारा गया

Operation Sindoor Masood Azhar: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान और पीओके स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों को ढेर किया गया है. इसमें मुख्य रूप से जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर के ठिकानों को मिटाया गया है. खुफिया एजेंसियों के सूत्रों से खबर सामने आ रही है कि इस हमले में मसूद का भाई अब्दुल रऊफ अजहर मारा गया है. बता दें कि मसूद ने बीते दिनों खुद जानकारी दी थी कि हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और अन्य 4 लोग मारे गए थे.

कौन था अब्दूल रऊफ अजहर?

जैश-ए-मोहम्मद और हरकत-उल-मुजाहिद्दीन आतंकी संगठनों की स्थापना करने वाला मसूद अजहर ऑपरेशन सिंदूर से पूरी तरह हिल चुका है. इस एयरस्ट्राइक के बाद मसूद अजहर ने बताया कि उसके परिवार के 10 और अन्य चार करीबी मारे गए हैं. उसने ये भी कहा था कि इस खुशहाल कारवां में उसे भी शामिल होना चाहिए था. अब खबर सामने आ रही है कि उसका भाई अब्दूल रऊफ अजहर भी मारा गया है.

- कंधार प्लेन हाईजैक


- पठानकोट आतंकी हमला


- भारतीय संसद आतंकी हमला#OperationSindoor में मारा गया मोस्ट वांटेड पाकिस्तानी आतंकी अब्दुल रऊफ अजहर। pic.twitter.com/NKuRwptldH

— BJP (@BJP4India) May 8,2025अधिकारियों की मानें,तो भारतीय फ्लाइट आईसी-814 अपहरण की साजिश रचने में रऊफ की भूमिका ने अल-कायदा के एक प्रमुख गुर्गे उमर सईद शेख की रिहाई को सीधे तौर पर सुविधाजनक बनाया था. शेख ने बाद में वॉल स्ट्रीट जर्नल के एक अमेरिकी-यहूदी पत्रकार डेनियल पर्ल का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी. 2002 में पर्ल की नृशंस हत्या ने दुनिया को झकझोर कर रख दिया था. इस 814 मामले में रऊफ मुख्य आरोपी माना गया था.

ये भी पढ़ें :-ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2: पाक ने रात में की थी हमले की कोशिश,15 टारगेट थे,भारत ने सुबह लाहौर में सबक सिखा दिया

क्या था कंधार हाईजैक मामला?

साल 1999 में 24 दिसंबर को इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC 814 को हाईजैक करके आतंकवादी अफगानिस्तान के कंधार ले गए थे. वहां यात्रियों को बंधक बनाकर रखा गया था. इस मामले में 36 आतंकवादियों को रिहा करने और 860 करोड़ रुपये देने की मांग रखी गई थी. इस पूरे हाईजैक के मामले में मसूद अजहर का भाई अब्दुल रऊफ अजहर मास्टमाइंड माना जा रहा था.

ये भी पढ़ें :-Operation Sindoor: बैकफुट पर Pakistan,डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार डरे

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 बुद्धिमान सूचना पोर्टल      हमसे संपर्क करें   SiteMap