मुंबई में 3 दिन के अंदर बड़े ब्‍लास्‍ट की धमकी, डिजास्टर मैनेजमेंट कंट्रोल रूम का आया मेल

फाइल फोटो

मुंबई:

डिजास्टर मैनेजमेंट कंट्रोल रूम को एक धमकी भरा ईमेल आया है,जिसमें आने वाले तीन दिनों के भीतर देश या महाराष्ट्र में किसी बड़े बम धमाके की आशंका देते हुए धमकी दी गई है. मेल में कहा गया है कि सोमवार से बुधवार के बीच कभी भी अचानक बड़ा ब्लास्ट हो सकता है.

धमकी भरे मेल में यह भी उल्लेख किया गया है कि धमाका कब और कहां होगा,इसकी कोई सटीक जानकारी नहीं दी जा सकती,इसलिए इसे हल्के में न लिया जाए और हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए.

मेल में यह भी कहा गया है कि धमाका राज्य में या देश के किसी अन्य हिस्से में भी हो सकता है. इस धमकी भरे मेल के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है और मेल भेजने वाले की पहचान व लोकेशन का पता लगाने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं.

(विस्तृत जानकारी का इंतजार...)

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 बुद्धिमान सूचना पोर्टल      हमसे संपर्क करें   SiteMap